कोरोना वायरस कोविड-19 (Covid-19) : ये सिर्फ पब्लिक हेल्थ क्राइसिस ही नहीं है, बल्कि ये ऐसा क्राइसिस है, जिसका असर हर सेक्टर पर पड़ेगा:विश्व स्वास्थ्य संगठन के जनरल डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस

अब तक कोरना वायरस की चपेट में आने से 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के जनरल डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने मीडिया को बताया कि, “ये सिर्फ पब्लिक हेल्थ क्राइसिस ही नहीं है, बल्कि ये ऐसा क्राइसिस है, जिसका असर हर सेक्टर पर पड़ेगा.

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया 

कोरोना वायरस यानी कोविड-19 (Covid-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया है, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस पर कार्रवाई करने का आह्वान किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरेस के एक संदेश के हवाले से कहा, “आज की महामारी की घोषणा सभी के लिए कार्रवाई का आह्वान है. सभी राष्ट्रों और लोगों को एकजुट होकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए. “कोरोना वायरस से दुनियाभर में 125,000 से ज्यादा लोग प्रभावित कर चुका है.

Leave a Reply