दुर्ग : जिले में पत्नी ने पति का गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला पिछले दो तीन दिनों से बीमार थी। इसके चलते घरवालों ने तंत्र मंत्र का भी सहारा लिया था। सुपेला पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह घटना देर रात 1-2 बजे के बीच कृष्णा नगर बजरंग चौक सुपेला भिलाई में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां किसी महिला ने अपने पति की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पाया कि यहां रहने वाली संगीता सोनी (39 साल) ने अपने पति दिलीप सोनी (45 साल) का गला दुपट्टे से घोंटकर मार दिया है।
घर वालों का कहना है कि उसके ऊपर किसी भूत प्रेत का साया था। इसके चलते उन्होंने तांत्रिक से झाड़फूंक भी करवाया। इसके बाद उसकी तबीयत में कुछ आराम था। महिला घर में अपने पति और एक बच्चे के साथ रहती थी। बुधवार देर रात 1-2 बजे के बीच घरवालें सो रहे तो महिला उठी और उसने अपने दुपट्टे से फंदा बनाया। इसके बाद दिलीप सोनी का उससे गला घोंट दिया।
पड़ोस में रहने वाले परिवार ने दी जानकारी
दिलीप सोनी अपने तीन बेटों और पत्ती के साथ रहता था। उसके बगल से ही उसके भाई भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। दिलीप के बड़े भाई जितेंद्र सोनी ने बताया कि भतीजे के चिल्लाने की आवाज सुनकर वो लोग उठे। उन्होंने देखा कि दिलीप बिस्तर में मृत पड़ा हुआ है, उसके मुह से झांग जैसा कुछ निकल रहा है। इसके बाद उन लोगों ने 112 में फोन करके पुलिस को सूचना दी और दिलीप को अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि महिला काफी आक्रोशित थी। वो किसी के भी ऊपर हमला करने जैसी स्थिति में थी। महिला पुलिस बल और घर वालों के द्वारा उसे पकड़ा गया और फिर थाने लाया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।