बलरामपुर : जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है यहां के बलंगी में एक विधवा महिला से जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पीड़िता के मृत पति का दोस्त ही है जो लगातार उसके घर आना-जाना करता था और दोस्त की मौत के बाद उसने मौके का फायदा उठाया और उसकी पत्नी को जान से मारने का धमकी देकर उसके साथ रेप कर रहा था। आरोपी के प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम बबई यादव है और वह बलंगी का ही रहने वाला है पीड़िता के घर उसका आना-जाना काफी दिनों से था इसलिए उसकी जान पहचान थी। जब पीड़िता के पति की मौत हुई तो आरोपी ने इसका फायदा उठाते हुए महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था।