10 हजार डॉलर के 1.48 कैरेट हीरे पर मोदी की तस्वीर बनाई , प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट में देंगे

सूरत | डायमंड उद्यमी केयूर मियानी और आकाश सलिया ने 1998 में उनके दादा द्वारा खरीदे गए रफ डायमंड में से 1.48 कैरेट के व्हाइट (एफ) पर भारत का नक्शा बनाकर उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है। लेसर इंस्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी से डायमंड में नरेंद्र मोदी को प्रतिकृति बनाने में 3 महीने का वक्त लगा।

रफ डायमंड की कीमत उस समय 45 हजार रुपए थे। आज इसकी कीमत 10 हजार डॉलर है। उद्यमियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान और विभिन्न योजनायो से प्रभावित होकर उनके सम्मान में डायमंड पर उनकी तस्वीर बनाई है। उन्होंने बताया कि वह इसे प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट में देंगे, वे उनके काम से खुश हैं।

 

Leave a Reply