रायपुर में 12 जनवरी से होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, जुटेंगे 6 हजार से ज्यादा प्रतिभागी

रायपुर | छत्तीसगढ़ में होने जा रहे राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल की तारीखों का एलान कर दिया गया है। गुरुवार को सरकार की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक युवा महोत्सव 12 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा।  युवा महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश के सभी विकासखण्डों और जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। इनमें चयनित प्रतिभागी 12 जनवरी से राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रदेश भर के छह हजार 521 प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें 3 हजार 613 पुरूष,2 हजार 433 महिला प्रतिभागी और 301 पुरूष और 174 महिला अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, वादन, एकांकी नाटक, निबंध, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, पारम्परिक वेशभूषा, वाद-विवाद, क्विज, फूड फेस्टिवल जैसे विभिन्न विद्याओं सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर के खेल संचालनालय परिसर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम, विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम, विश्वविद्यालय खेल परिसर में किया जाएगा। इन आयोजन स्थलों में सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक अलग-अलग विद्याओं की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Leave a Reply