छत्तीसगढ़: महिला का रास्ता का रोककर कहा- तुम पार्षद चुनाव नहीं लड़ोगी और कर दी पिटाई

रायपुर (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ में होने वाले नगर निगम चुनाव की खुमारी लोगों में ऐसी है कि इसे लेकर मारपीट तक हो रही है। गुढ़ियारी थाने में ऐसा ही प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में पार्षद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही एक महिला को एक युवक ने बुरी तरह से पीट दिया। वजह सिर्फ यह कि वह महिला चुनाव लड़ रही है।

मामले की जांच कर रही पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश में है। घटना शनिवार की देर शाम हुई। पुलिस से की गई शिकायत में मनीषा शर्मा नाम की महिला ने बताया कि वह अपनी सहेली रानी विश्वकर्मा के साथ भारत माता चौक से अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी पहाडी चौक में रूस्तम कुर्रे नाम के शख्स ने रास्ता रोका।

उसने अपनी बाइक महिला की स्कूटी के आगे खड़ी कर दी। आरोपी ने महिला से कहा कि- तुम पार्षद चुनाव नहीं लड़ोगी, अगर लड़ी तो ठीक नहीं होगा । महिला ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगी। इस पर आरोपी गालियां देने लगा और रास्ते में ही महिला को पीट दिया। जब लोग जमा होने लगे तो आरोपी भाग निकला।

Leave a Reply