रायपुर (एजेंसी) | नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण के बीच केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से नया फरमान जारी किया गया है। इसके तहत सभी मतदाताओं को अपने मतदाता परिचय पत्र का सत्यापन कराना होगा। 1 से 30 सितंबर के बीच यह कार्य किया जाएगा। इसके बाद दावा-आपत्ति, विशेष अभियान, आपत्तियों का निराकरण फिर अंतिम प्रकाशन मतदाता सूची का होगा। ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि मतदाता सूची में न हो। कलेक्टर अंकित आनंद व एडीएम संजय अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
घर बैठे आप कैसे कर सकते हैं सत्यापन
वैसे तो हर घर तक बीएलओ सत्यापन व नए नाम जोड़ने के लिए पहुंचेंगे। आप चाहे तो स्वयं भी ऑनलाइन सत्यापन का कार्य कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी Nvsp.in , Voter Helpline, सीएससी, ईआरओ ऑफिस, टोल फ्री नंबर-1950 पर कॉल कर ले सकते हैं। सत्यापन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशनकार्ड, सरकारी या अर्धसरकारी पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
वोटरकार्ड को लेकर कुछ ऐसा है शेड्यूल…
- 15 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा।
- 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक दावा-आपत्ति मंगाई जाएगी।
- 2, 3, 9 और 10 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा।
- 15 दिसंबर तक आपत्तियों का निराकरण होगा।
- 31 दिसंबर से पहले डॉटा बेस अपडेशन।
- 01 जनवरी से 15 जनवरी तक सूची का प्रकाशन होगा।
जिले के 6 निकाय, 297 पंचायत में होना है चुनाव
इधर राज्य में निकाय व त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण का काम पहले से जारी है। जिले के 6 निकायों, 297 पंचायतों व 3 ब्लॉक के 74 जनपद सदस्यों व 12 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। इसके तहत त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदाता सूची तैयार कर इसका प्रारंभिक प्रकाशन होगा। आपत्तियां बुलाई जाएंगी। पूरी प्रक्रिया के बाद 11 नवंबर तक अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इधर निकाय चुनाव को लेकर 6 सितंबर तक जहां मतदाता सूची तैयार की जानी है।