आरंग: रायपुर के सबसे बड़े जनपद पंचायत में आरक्षण पर हंगामा, प्रक्रिया निरस्त

आरंग (एजेंसी) | रायपुर जिले की सबसे बड़ी जनपद पंचायत में शामिल जनपद पंचायत आरंग में भारी गहमा गहमी के बीच 144 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के ग्रामवार आरक्षण की घोषणा की गई। घोषणा के 2 घंटे से ज्यादा समय तक हंगामा होता रहा। रायपुर जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि बतौर जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार द्वारा जनपद कार्यालय पहंुच आरक्षण प्रक्रिया निरस्त करने की घोषणा के बाद हंगामा शांत हुआ।

वही दूसरी और विधायक ने भी आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाये

विदित हो कि जनपद पंचायत आरंग में निर्धारित तिथि को सरपंचों की आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई। आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने के पूर्व पुराना ग्राम पंचायत आरक्षण क्रमांक के पूर्व नए ग्राम पंचायतवार आरक्षण क्रमांक की जानकारी नहीं दी गई एवं न ही सूचना पटल पर चस्पा की गई।

नए क्रमांक के आधार पर आरक्षण की घोषणा केवल क्रमांक के अनुसार दी गई। यहां भी ग्राम पंचायत के नाम का उल्लेख नहीं किया गया। चूंकि ग्राम पंचायतों को पंचों के आरक्षण के पूर्व ग्राम पंचायत क्रमांक दिया गया व पंचों का इसी क्रमांक आधार पर आरक्षण किया गया।

Leave a Reply