छत्तीसगढ़ पीएससी: डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत 199 पदों के लिए निकली भर्ती, 1384 असिस्टेंट प्रोफेसर भी होंगे नियुक्त

रायपुर (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 15 विभागों में 199 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 और डीएसपी के 30 पदों को निकाला गया है। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग ने भी 1384 असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया होगी।

इससे पहले करीब 966 पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती प्रक्रिया हुई थी और इसमें से 524 पद खाली रह गए थे। इस बार सभी बैकलॉग पदों को मिलाकर उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने दोनों ही नोटिफिकेशन शनिवार को ही जारी किए हैं।

आयोग ने पीएससी-2019 के लिए 6 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी है। 7 से 13 जनवरी तक आवेदन में किसी तरह की त्रुटि सुधार कर सकेंगे। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए तिथि 17 से 20 जून 2020 तक तय कर दी गई है। कहा गया है कि राज्य सेवा परीक्षा नियम में जिन प्रक्रियाओं व विषयों का उल्लेख नहीं किया गय है, उन सभी प्रक्रियाओं या विषयों पर 2014 का नियम ही लागू होगा।

27 विषयों में सहायक प्राध्यापक के निकाले पद

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से लोक सेवा अयोग ने 27 विभिन्न विषयों में 1384 सहायक प्राध्यापकों के लिए पद निकाला है। दरअसल, इस बार 860 पदों पर ही नए पद निकाले गए हैं। बाकी 524 पद पिछली बार के हैं, जो पात्र उम्मीदवार के अभाव में भरे नहीं जा सके थे। इस बार 22 ऐसे पद हैं, जिनके पिछली भर्ती में रिक्त रह गए पदों को भी निकाला गया है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सबसे अधिक कॉमर्स में 184 पद, रसायन शास्त्र में 150, गणित में 99, भौतिक शास्त्र में 116, अंग्रेजी में 130, वनस्पति विज्ञान में 147 और प्राणी शास्त्र में 125 सहायक प्राध्यापकों के लिए पद निकाले गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 10 जनवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 20 जनवरी तक ही आवेदन की अंतिम तिथि है। विभिन्न विषयों के अंतर्गत आने वाले सह-विषयों की सूची भी प्रकाशित की गई है। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

बढ़ेगी पदों की संख्या

आयाेग ने 15 विभागों में पीएससी-2019 के लिए पद निकाला है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के लिए सिर्फ 15 ही पद हैं। साथ ही डीएसपी के लिए बैकलॉग मिलाकर 30 पद हैं। नायब तहसीलदार के लिए हरेक बाद सबसे अधिक पद होते हैं, लेकिन इस बार 14 पद ही निकाले गए हैं। आयोग के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक 199 पदों की संख्या को आगे बढ़ाया जाएगा। विभिन्न विभाग रिक्त पदों को लेकर अभी काम कर रहे हैं। जारी नोटिफिकेशन को विस्तार से समझने के लिए आयोग की बेवसाइट पर विटिज कर सकते हैं।

पीएससी-2018 मेंस के नतीजे अब तक जारी नहीं हुए

तीन साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पिछली परीक्षा के मेंस का परिणाम घोषित नहीं हो सका है और अगली के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। मेंस-2018 का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हो सका हैै। बता दें कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को नई नोटीफिकेशन से पहले पिछली परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाता था और साथ ही इंटरव्यू की तिथि भी घोषित हो जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने से मेंस देने वाले सैकड़ों उम्मीदवार परेशान हैं।

Leave a Reply