रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के सेंट्रल हाल में महान विभूतियों महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के तैलचित्र का समारोहपूर्वक अनावरण किया गया। प्रदेश में नयी सरकार के गठन और विधानसभा की कार्यवाही का एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल हॉल में महान विभूतियों पूज्य बापू जी, सरदार वल्लभभाई पटेल जी, इंदिरा गांधी जी और श्री राजीव गांधी जी के तैलचित्र का समारोहपूर्वक अनावरण किया गया। जिसमे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्रीगण और विधायकगण शामिल हुए।