विरोध प्रदर्शन: कलेक्टोरेट और कोर्ट के बीच बने गेट पर लगा ताला तो भड़के वकील, अधिकारियों से भिड़े

रायपुर (एजेंसी) | देशभर में वकीलों के तेवर चर्चा में हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी शनिवार की दोपहर वकीलों ने दबंगई दिखाई। जिला प्रशासन के अधिकारियों से भिड़ गए, जमकर बहसबाजी भी हुई। हालात इस कदर बिगड़े कि दफ्तर परिसर में अलग से पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। यह सारा विवाद एक छोटे से गेट को लेकर शुरू हुआ।

दरअसल कलेक्टारेट परिसर से होकर एक छोटा रास्ता पास के कोर्ट परिसर को जोड़ता है। इससे कलेक्टर परिसर में लोग गाड़ियां खड़ी कर कोर्ट की तरफ चले जाते हैं। इसे रोकने के लिए यह गेट बंद कर दिया गया। वकीलों ने इसी बात का विरोध करते हुए गेट में लगा ताला तोड़ा और जिला प्रशासन के अधिकारियों को खरी-खोटी सुना दी। अब कलेक्टर से मुलाकात कर इस मसले का हल निकालने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply