अंबेडकर हॉस्पीटल में हुआ बवाल: खुद को मुख्य सचिव बताकर किया अस्पताल का निरीक्षण, पोल खुली तो मचा हंगामा

रायपुर (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल में बवाल हो गया। कर्मचारियों के बीच खबर फैल गई कि मुख्य सचिव जांच के लिए अचानक आ पहुंचे हैं, भागते हुए पूरा स्टाफ पहुंचा तो पता चला कि मुख्य सचिव का नाम लेकर कुछ जुनियर स्तर के अधिकारी जांच करने आए हैं। इस पर अस्पताल प्रबंधन और जांच में आए अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई।

जांच करने आए अधिकारी की पहचान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ राजेश शर्मा और हेल्थ डायरेक्टर नीरज बंसोड़ के तौर पर हुई। प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें यहां जांच करने आने का अधिकार नहीं है, इस पर मुख्य सचिव के नाम की उड़ी अफवाह ने मामला और बिगाड़ दिया। मुख्य सचिव के आने की खबर पर अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट विवेक चौधरी भी पहुंचे । जब उन्हें सच्चाई का पता चला तब विवाद के हालात बने। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

डॉ राजेश शर्मा और नीरज बंसोड़ ने विवेक चौधरी के काम-काज पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। इनके बीच झूमाझटकी के हालात भी बने। जानकारों ने बताया कि स्वास्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी यहां जांच करने नहीं आ सके। चर्चा यह भी है कि इन अधिकारियों को स्वास्थ्य सचिव ने यहां भेजा था। कुछ देर तक हंगामे के बाद जांच में आए अधिकारी लौट गए।

आगे की जांच के दौरान सूचना मिली कि एलटीटी कुर्ला एक्सप्रेस और समरसता एक्सप्रेस ट्रेन से भी सोने की दो खेप भेजी गई है। इस पर टीम ने रायपुर डीआरआई के साथ मिलकर रायपुर और मुंबई में आरोपियों को रोक लिया। रायपुर में पकड़े गए आरोपी तस्कर मिलन कुमार से 3.13 करोड़ रुपए मूल्य का 8 किलो सोना बरामद किया। वहीं, मुंबई से तस्करी का 7 किलो सोना जब्त किया। इस मामले में डीआरआई टीम ने सोने के प्राप्तकर्ता साहिल जैन ओर गोपाराम को भी गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply