रायपुर (एजेंसी) | मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ समिति की ओर से राजधानी रायपुर में आज 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह सुभाष स्टेडिमय के पास स्थित जे.एन.पाण्डेय शासकीय स्कूल सभागार में किया गया। समारोह का आगाज सुबह 11 बजे हुआ। 3 बजे समापन सत्र में राज्यपाल अनुसुईया उइके बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।
समारोह में दो सत्रों में परिचर्चा का आयोजित है। पहले सत्र में पढ़ाई-लिखाई और सरकारी काम-काज की भाषा छत्तीसगढ़ी और दूसरे सत्र में साहित्य, संस्कृति, सिनेमा और जनमाध्यम में छत्तीसगढ़ी पर बातचीत होगी। परिचर्चा में प्रदेश भर से नामचीन साहित्यकार, शिक्षक, विद्वान और छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए समर्पित लोग शामिल रहेंगे।
विशेष तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार बिहारी लाल साहू, परदेशीराम वर्मा, नंदकिशोर शुक्ल के साथ फिल्म अभिनेमा पद्मश्री अनुज शर्मा और जे. आर. भगत सचिव राजभाषा आयोग की मौजूदगी रहेगी। समारोह में महतारी अस्मिता सम्मान से छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए समर्पित जागेश्वर प्रसाद का को सम्मानित किया जाएगा।