छत्तीसगढ़: चक्रधर समारोह के निमंत्रण कार्ड में नर्तकी के पैर के ऊपर लगाई भगवान गणेश की फोटो, विवाद

रायगढ़ (एजेंसी) | चक्रधर समारोह के निमंत्रण कार्ड के लिफाफे में कथक नृत्यांगना के पैरों के ऊपर भगवान गणेश की तस्वीर छपने पर विवाद शुरू हो गया। विरोध होने पर अब जिला प्रशासन ने नए कार्ड छापने के लिए आदेश दे दिए हैं। प्रशासन ने पहले सवा दो लाख रुपए खर्च कर ढाई हजार निमंत्रण कार्ड प्रिंट कराए थे। अब यह सभी कार्ड बेकार हो गए हैं। ऐसे में संभवत: इन्हें नष्ट किया जाएगा।

पैरों पर प्रिंट कर दी थी नर्तक गणेश की फोटो

दरअसल चक्रधर समारोह के साथ गणेश मेला भी होता है। ऐसे में निमंत्रण पत्र पर भगवान गणेश की फोटो भी प्रकाशित की जाती है। इस बार डिजाइनर ने कार्ड के लिफाफे पर नर्तकी का घुंघरू बंधा पांव दिखाया और उसके ऊपरी हिस्से पर ही तबला बजाते भगवान गणेश की फोटो छाप दी। कार्ड जारी होते ही कुछ संगठनों और लोगों ने इसकी आलोचना की। कलेक्टर ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और इनविटेशन कार्ड के नए कवर प्रिंट कराने के निर्देश दिए।

प्रशासन के खिलाफ शिकायत भी कर दी

चक्रधर समारोह के कार्ड में प्रशासन से भागवान गणेश को नृत्यांगना के पैरों पर लगाने पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कठोर निंदा की है। संगठन ने इस मामले में जिला प्रशासन के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत भी किया है। अपनी शिकायत में संगठन ने बांटे गए कार्ड वापस मंगा कर, नया कार्ड प्रिंट कर वितरण कराने की बात कही है। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Leave a Reply