रायपुर (एजेंसी) | 27 दिसंबर से राजधानी में शुरू हो रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हो सकते हैं। अंतिम कार्यक्रम नहीं आया है दोनों सुबह करीब साढ़े दस बजे रायपुर आएंगे और करीब दो घंटे कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। प्रियंका यह पहला रायपुर दौरा होगा।
सीएम कमलनाथ को भी न्योता
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री कमलनाथ जी से आज भोपाल के वल्लभ भवन में मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27-29 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आमंत्रित किया।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/IFCwIq44NO
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) December 23, 2019
कोण्डागांव विधायक और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से सौजन्य मुलाकात में उन्हें छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में आने का न्यौता दिया। मरकाम ने मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश के लोक कलाकारों को आदिवासी नृत्य महोत्सव में भेजने का आग्रह किया।