रायपुर | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की साल 2018 में हुई परीक्षा के नतीजे मंगलवार देर रात जारी कर दिए गए मेरिट लिस्ट के मुताबिक रायपुर की अनीता सोनी स्टेट टॉपर बनी है। अनीता ने 955 मार्क्स स्कोर किए हैं, दूसरे नंबर पर श्रीकांत कोराम हैं, और तीसरे नंबर पर महेश्वरी तिवारी ने बाजी मारी है।
हर साल राज्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए होने वाली इस परीक्षा में एक लाख से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेते हैं। प्री, मेंस और इंटरव्यू के चरणों में होने वाली इस परीक्षा का क्रेज छत्तीसगढ़ के युवाओं में काफी है। इस बार की परीक्षा 17 शासकीय सेवाओं के 273 पदों के लिए ली गई थी।
स्टेट टॉपर की पसंद अकाउंट ऑफिसर बनना
सीजीपीएससी की तरफ से जारी की गई जानकारी में मेरिट हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के पोस्ट प्रिफरेंस की जानकारी के मुताबिक स्टेट टॉपर अनिता ने अकाउंट ऑफिसर बनने को प्राथमिकता दी है। इस परीक्षा में सफलता के बाद सर्वाेच्च पद डिप्टी कलेक्टर का मिलता है। इसके लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25, और 26 जुलाई 2019 को हुई थी। इंटरव्यू 30 दिसंबर से 21 जनवरी मंगलवार तक आयोजित किए गए थे, शाम तक चले इंटरव्यू के बाद नतीजे जारी कर दिए गए। इंटरव्यू के लिए प्रदेशभर के अभ्यर्थियों में से 814 सलेक्ट हुए।