महाशक्ति का जागरण : 5 अप्रैल को कोरोना के अन्धकार के खिलाफ दीप जलाकर प्रकाश पर्व मनाये : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

कोरोना के अन्धकार के खिलाफ 5 अप्रैल को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रात 9 बजे 9 मिनट तक दिया जलाना है। संकल्प करना है कि हम अकेले नहीं है और कोई भी अकेला नहीं है। प्रकाश की इस महाशक्ति में यह उजागर होगा  कि हम सब एक ही मकसद के लिए लड़ रहे है : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

लॉक डाउन के 9 दिन समाप्त होने के बाद लोगो में उत्साह भरने के लिए आज 3 अप्रैल सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को तीसरी बार सम्बोधित किया। उन्होंने शासन, प्रशासन और जनता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि:-

हमारी संस्कृति में  जनता ईश्वर का रूप होता है और समय समय पर साक्षात्कार करने से मनोबल बढ़ता है, ऊर्जा मिलती है और लक्ष्य प्राप्ति के लिए मार्ग  स्पष्ट करता है।

कोरोना जैसी भयानक वैश्विक महामरी से लड़ते हुए जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है उसे पराजित कर प्रकाश की ओर जाना है और प्रकाश की तेज़ को चारो तरफ फैलाना है। 130 करोड़ व्यक्ति की सामूहिक शक्ति की भव्यता और दिव्यता को एहसास करने के लिए  5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक प्रकाश पर्व के रूप में मानाना  है।

घर की सभी लाइटे बंद करके घर की बालकनी या दरवाजे के बहार सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन करते हुए दिया ,मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर प्रकाश की महाशक्ति के बिच संकल्प लेना है कि हम अकेले नहीं है, कोई भी अकेला नहीं है , हम सब एक ही मक़सद से लड़ रहे है।

यह हमें संकट से लड़ने का ताकत देगा और जितने का आत्मविश्वाश भी देगा, हमारे उत्साह हमारे स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फ़ोर्स नहीं होता।  

 

 

Leave a Reply