दिल्ली हिंसा,अब तक 17 लोगों की मौत, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सीलमपुर और मौजपुर में सुधरे हालात

नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले दो दिनों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भड़की हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी सहित कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं। विभिन्न अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बीते दो दिनों के दौरान अलग-अलग अस्पतालों में 120 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इस बीच भजनपुरा और खुरेजी खास इलाके में मंगलवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।  पुलिस के मुताबिक, सीलमपुर और मौजपुर में हालात अब सुधरते दिख रहे हैं।  यहां बुधवार सुबह 4:30 बजे के बाद से हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है।  मौजपुर इलाके में बुधवार सुबह कई जगह पर लोग काम पर जाते दिखे.  वहीं पुलिस ने बाबरपुर, जाफराबाद और गोकुलपुरी में यातायात बंद कर रखा है।

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा में घायल शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा के परिवार को फोन कर उनका हालचाल लिया।  वहीं इससे पहले देर रात सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर दिल्ली हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जल्द से जल्द शांति बहाली की मांग कर रहे लोगों को पुलिस ने हटा दिया है।  पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। बड़ी संख्या में छात्र सीएम आवास के बाहर ‘केजरीवाल बाहर आओ, हमसे बात करो’ के नारे लगा रहे थे।

Leave a Reply