नगर निकाय चुनाव 2019: मतदान जारी, 39 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला

chhattisgarh-local-election

रायपुर (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। पूरे प्रदेश में एक ही समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया है। राज्य में आमजन के साथ ही नेेता, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रदेश में 151 नगरीय निकायों के लिए 10,162 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 2840 वार्डों में वोटिंग हो रही है। इनके भाग्य का फैसला 39 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे। मतदान शाम 5 बजे तक होगा।

सीएम बघेल ने  करके लोगो से वोट डालने की अपील करते हुए लिखा, देश एवं प्रदेश का विकास और उसको लेकर जनहितैषी कार्यक्रम सिर्फ आपकी लोकतांत्रिक ताकत पर निर्भर करते हैं। और वह ताकत है ‘मतदान’ आज प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतदान का दिन है।आप सबसे अनुरोध है कि घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।


मतदान अपडेट

  • बेमेतरा के वार्ड नंबर 17 में भाजपा की बागी और निर्दलीय विधायक ने लगाया मतदान से रोकने का अारोप। समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और कर्मचारियों से मारपीट। इसके चलते वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी जा रही है।
  • प्रदेश में सुबह 11 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान। प्रदेश में 20 फीसदी लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग।
  • मतदान को लेकर सबसे ज्यादा महिलाओं में उत्साह है। दिव्यांग और बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर प्रेरणा दे रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश का विकास और उसको लेकर जनहितैषी कार्यक्रम सिर्फ आपकी लोकतांत्रिक ताकत पर निर्भर करते हैं।
  • राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर खम्हारडीह पूर्व माध्यमिक शाला में मतदान किया है।
  • रायपुर नगर निगम की पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने भी लोगों से मतदान करने की अपील की है।
  • दुर्ग विधायक अरूण वोरा अपने बेटे संदीप वोरा के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, रायपुर उत्तर
  • विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
  • रायपुर में डीडी नगर के लिटिल फ्लॉवर स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर भी कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय महिला प्रत्याशी वोटरों से मतदान की अपील करते दिख रहे हैं।
  • रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड 7 में पंडाल तो लगा दिया, लेकिन बीएलओ नदारद हैं। ऐसे में लोग मोबाइल के जरिए अपना नाम वोटर लिस्ट में तलाश रहे हैं।
  • रायपुर संभाग कमिश्नर जीआर चुरेंद्र पत्नी के साथ रायपुर के शांति नगर स्थित पीजी उमाठे स्कूल पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली।
  • रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा ने वार्ड क्रमांक 34 के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयाेग किया।
  • कोंडागांव नगरी निकाय चुनाव में शनिवार सुबह मतदान शुरू होते ही वार्ड 8 विकास नगर से नगरपालिका अध्यक्ष तरेसम सिंह गिल भाजपा से और उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव आमने-सामने हैं। सड़क पर पड़ा युवक मतदाता भोला है। वह वोट देने से पहले ही सड़क पर सो गया। आरोप है कि रात भर चली चेप्टी (शराब) का असर के कारण वह मतदान केंद्र पहुंचने से 200 मीटर पहले ही लेट गया।
  • जांजगीर के वार्ड क्रमांक-18 में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा हो गया। पहचान पत्र में मिलान नहीं होने से वोटर को वोटिंग करने से रोका गया।
  • कोंडागांव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मतदान किया।
  • रायपुर के वार्ड क्रमांक 70 और 30 से मतदान कर्मियों की लापरवाही की बात कही जा रही है। आईडी प्रूफ की जांच किए बिना ही मतदान कराए जाने की बात सामने आई है। लोगों को फर्जी मतदान की आशंका है।

Leave a Reply