हरदा (एजेंसी) | शहर में बिजली का बिल जमा नहीं करने वालों से बिल जमा कराने के लिए एक अलग तरह की मुहिम शुरू की गई है। 500 से ज्यादा बकाएदारों के ऊपर बिजली कंपनी का दो करोड़ से ज्यादा का बकाया है। बिजली विभाद के कर्मचारी अब पूरे शहर में बैंड-बाजा के साथ घूम बिल जमा करने कह रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर नाम सार्वजनिक और फिर घर के सामने बैंड-बाजा के साथ वसूली की चेतावनी दे रहे हैं।
हरदा में इस मुहिम की शुरूआत गुरुवार से हो गई है। पहले जब बैंड-बाजा की लोगों ने आवाज सूनी तो समझे की कोई धार्मिक कार्यक्रम के तहत ये बज रहा है। लेकिन बैंड-बाजा के साथ चल रहे पोस्टर को पढ़ लोगों को असली माजरा समझ आया।
बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल-नगाड़ों के साथ बाजार में निकले। उनके हाथ में एक बैनर भी था। जिस पर लिखा था कि अगर आपने अपना बकाया बिजली बिल नहीं भरा तो आपका नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं गाजे-बाजे के साथ वसूली दल आपके घर आ धमकेगा। ऐसे में बकाएदारों से ये अपील की जाती है कि वो जोन कार्यालय में जाकर अपना बकाया बिजली बिल भर दें।