खेल डेस्क (एजेंसी) | भारत की महिला बॉक्सर मंजू रानी रूस में खेले जा रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं। शनिवार को उन्होंने सेमीफाइनल में थाईलैंड की सी. रकसत को हराया। मंजू ने ये मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया। दूसरी ओर मैरी कॉम 51 किलोग्राम भार वर्ग और जमुना बोरो 54 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में हार गईं।
मैरी को यूरोपियन चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज कैकिरोग्लू ने 4-1 से हराया। वहीं, जमुना चीनी ताइवे की शीर्ष वरीयता प्राप्त हुआंग हसिआओ-वेन के खिलाफ हार गईं। उनके बाद लोवलिना बोरगोहेन भी हार गईं। उन्हें 69 किलोग्राम भार वर्ग में यांग लियू ने हराया। दोनों को चीन की बॉक्सर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।