मनेंद्रगढ़ (एजेंसी) | शहर के रेलवे परिक्षेत्र में कॉलेज जा रही एक छात्रा को ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही 200 से अधिक लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस बल भी पहुंचा। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठकर अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर को ढाई घंटे तक रोके रखा।