धमतरी। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में है। इस बार उन्होंने मतदाताओं को ही धमकी दे डाली है। नगरीय निकाय चुनाव प्रचार को लेकर शुक्रवार को धमतरी पहुंचे आबकारी मंत्री लखमा ने खुलेआम मतदाताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने मतदातओं से कहा कि वोट नहीं दिया तो धमतरी के विकास का पैसा सुकमा और दंतेवाड़ा ले जाऊंगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जीत गए तो बस्तर का पैसा भी धमतरी ले आऊंगा।
कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनकर प्रचार करने की दी सलाह
दरअसल, प्रदेश के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा शुक्रवार को प्रचार के सिलसिले में धमतरी पहंुचे थे। वे धमतरी के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं काे संबोधित करते हुए कहा कि अगर मेयर का चुनाव नहीं जीतेंगे तो धमतरी का पैसा सुकमा और दंतेवाड़ा ले जाऊंगा। वहीं यह भी कहा कि अगर चुनाव जीत गया तो बस्तर का पैसा भी धमतरी में लेकर आऊंगा। अब मंत्री कवासी लखमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही निकाय चुनाव में प्रचार को लेकर आबकारी मंत्री लखमा ने कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया। कहा कि हर कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बनकर प्रचार करेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि संभव होगा तो मुख्यमंत्री की धमतरी में सभा कराने की कोशिश भी करेंगे। आबकारी मंत्री लखमा सुकमा के कोंटा से पांच बार के विधायक हैं। इससे पहले भी शिक्षक दिवस पर बच्चों को नेता बनने के लिए एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ने और शराबबंदी को लेकर विवादित बयान देने के कारण चर्चा में है.