कटनी (एजेंसी) | कटनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नगर प्रचारक गोविंद ठाकुर ने एनकेजे थाने के टीआई पर थाने में कपड़े उतारकर पिटाई का आरोप लगाया है। इसकी सूचना भाजपा के विधायक और महापौर को लगी तो वह कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए।
गुरुवार को रात को धरने पर बैठे विधायक संदीप जायसवाल और महापौर शांशक श्रीवास्तव ने एनकेजे थाना प्रभारी अनिल काकड़े समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। मामले ने तूल पकड़ा तो पीड़ित गोविंद ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर थाना प्रभारी काकड़े को लाइन अटैच कर दिया गया है।
नोकझोंक के बाद संघ प्रचारक को थाने लाए
मिली जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के नगर प्रचार गोविंद ठाकुर तिलक कॉलेज के पास साइकिल से घूम रहे थे और कुछ छात्रों से बात कर रहे थे। तभी एनकेजे के थाना प्रभारी गोविंद ठाकुर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ गश्त लगा रहे थे।गोविंद ठाकुर की थाना प्रभारी काकड़े से बहस होने लगी। बातचीत तीखी नोकझोंक में बदल गई और थाना प्रभारी आरएसएस के नगर प्रचारक को बिठाकर थाने ले गए। बाद में थानेदार पर आरोप लगा कि गोविंद के साथ थाने में बुरी तरह से मारपीट की गई।
महापौर और विधायक बैठ गए धरने पर
भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली वो धरना देने थाने पहुंच गए। इनके साथ विधायक संदीप जायसवाल और महापौर शांशक श्रीवास्तव भी धरने पर बैठ गए। कटनी के सीएसपी मनभरण प्रजापति ने कहा कि पीड़ित पक्ष की शिकायत थाने में दर्ज कर ली है और थाना प्रभारी अनिल काकड़े को भी लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाएगी।