जॉब अलर्ट: आईआईटी भिलाई में 46 पदों पर सीधी भर्ती, 7 फ़रवरी तक कर सकते हैं आवेदन

भिलाई | आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) भिलाई (IIT Bhilai) में 46 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों में पदस्थापना की जाएगी। आईआईटी भिलाई ने विज्ञापन जारी कर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 46 पदों में डिप्टी रजिस्ट्रार से लेकर असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत अन्य पदों पर भर्ती की जा रही है। यह पहला मौका है जब आईआईटी में 40 से अधिक पोस्ट पर भर्ती हो रही है।

असिस्टेंट के लिए सबसे ज्यादा 25 पोस्ट निकाले

आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. रजत मूना ने बताया कि डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए 1, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए 1, सुप्रीटेंडेंट 1, जूनियर सुप्रीटेंडेंट 1, असिस्टेंट 25, जूनियर असिस्टेंट 2, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 2, सीनियर कंप्यूटर इंजीनियर 1, असिस्टेंट टेक्निकल 4 और स्टाफ नर्स के लिए 2 पदों पर भर्ती हो रही है।

यहां से डाउनलोड कर सकते हैं आवेदन फॉर्म

डायरेक्टर प्रो. रजत मूना के अनुसार, 46 पोस्ट के लिए इच्छुक आवेदक http://www.iitbhilai.ac.in/index.php?pid=non_teaching_adv_20 पर विजिट कर आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply