राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड कुनकुरी के रायकेरा बाजारडांड में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। फोटो प्रदर्शनी देखने आए ग्रामीण राजेन्द्र पाटिल, रविन्द्र साहू, रहमान अंसारी, तापेश्वर, मनीषकुमार सहित अन्य लोगों ने फोटो प्रदर्शनी अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी मंे आकर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है और वे गांव में जाकर भी इसकी जानकारी अन्य ग्रामीण जनों को देंगे। ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की योजनाओं का लाभ उठा सके।
जशपुरनगर : जनसंपर्क विभाग ने कुनकुरी के रायकेरा में लगाई फोटो प्रदर्शनी
