दबंगई: पहले दिया शराब दुकान हटाने का ज्ञापन, दूसरे दिन जला दी दुकान, पूर्व विधायक के बेटे और उसके साथियों पर गुंडगर्दी का आरोप

जांजगीर | जिले के कचंदा ग्राम स्थिम देशी शराब दुकान को हटाने के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। मंगलवार की सुबह दुकान खुलने के बाद पामगढ़ के पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर के बेटे अंजीर रत्नाकर अपने चार साथियों के मौके पर पहुंचे। अंजीर और उसके सहयोगियों ने दुकान के कर्मचारियों को बाहर निकालकर दुकान के अंदर टायर फेक दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आगजनी की इस घटना शराब दुकान के करीब छह लाख का नुकसान होने का दावा किया जा रहा है। यह दुकान गांव में न होकर खाली पड़े बड़े मैदान में है। अचानक इसका विरोध देखने को मिला। आगजनी की जानकारी मिलने पर एएसपी मधुलिका सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर निकोलस खलखो, एसडीओपी चंद्रपुर बीएस खूंटिया, टीआई रविंद्र अनंद, टीआई एमएम मिंज, एडीओ नीतिन शुक्ला पहुंचे।

डीएसपी हेडक्वार्टर निकोलस खलखो ने बताया कि  सुबह करीब 11 बजकर 55 के आस-पास सफेद रंग की सफारी कार दुकान के सामने रुकी। युवक इसी गाड़ी में आए थे। वह साथ पेट्रोल से भीगा टायर और जेरकैन (पेट्रोल से भरा डब्बा) लेकर अए थे। उन्होंने कर्मचारियों को बाहर निकाला और दुकान में आग लगा दी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का दावा कर रही है।

 

Leave a Reply