भारतीय रेलवे के इस प्रयोग से फिट रहेंगे रेल यात्री!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कुछ दिन पहले फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी तो उन्होंने कहा था कि दुनिया के सबसे युवा देश को फिट रखने के लिए सरकार हरसंभव प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है.

अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर एक अनूठे अभियान की जानकारी दी है. ट्विटर पर दिए इस सन्देश में रेल मंत्री ने कहा है कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक टर्मिनल लगाया गया है जहां एक मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर आपको प्लेटफार्म टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं चुकाने होंगे. जी हां एक मशीन के सामने व्यायाम करने पर आपको प्लेटफार्म टिकट फ्री पाने का मौका मिल सकता है.

गोयल ने कहा, “रेलवे युवाओं में फिटनेस को प्रोत्साहित करना चाहती है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है. यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है.”

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट के साथ देश भर में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के कार्यक्रम शुरू किये गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक महत्वाकांक्षी योजना फिट इंडिया शुरू की है. उन्होंने स्वास्थ्य और बेहतर जिंदगी के प्रति लोगों से और अधिक जागरूक बनने का आग्रह किया है.

 

Leave a Reply