नागरिकता कानून पर PM मोदी बोले- जितना भी दबाव पड़े, हम कायम हैं और रहेंगे

वाराणसी. पीएम नरेंद्र  मोदी रविवार को वाराणसी  के दौरे पर हैं. यहां चंदौली में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महादेव के आशीर्वाद से देश आज वो फैसले ले रहा है जो पहले पीछे छोड़ दिए जाते थे. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला हो या फिर सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट. वर्षों से देश को इन फैसलों का इंतजार था. देश हित में ये फैसले जरूरी थे और दुनियाभर के दवाब के बावजूद इन फैसलों पर हम कायम हैं और कायम रहेंगे.

आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए कर रहे हैं काम
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने के लिए, उस तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं, देश बदल रहा है. जो आखिरी पायदान पर रहा है, उसे अब सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. सच में, काशी एक है, लेकिन उसके रूप अनेक हैं.

Leave a Reply