नई दिल्ली: शिवभक्तों के लिए काशी महाकाल एक्सप्रेस शुरू होने के बाद अब भगवान राम के भक्तों के लिए खुशखबरी आ गई है. रामभक्तों के लिए भी। भारतीय रेल एक विशेष रामायाण एक्सप्रेस सेवा शुरू करने जा रही है. इसकी अच्छी बात ये है कि भगवान राम से जुड़े ढेरों धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए किराया बेहद कम होगा. इस नई ट्रेन की शुरुआत 28 मार्च से होगी.
इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन
रामायण एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को सबसे पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद में नंदीग्राम में भारत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी, नेपाल में सीता माता मंदिर, जनकपुर-वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम. इसके साथ ही श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर, चित्रकूट में रामघाट सती अनुसूया मंदिर, नासिक में पंचवटी तो हंपी में अंजना दृश्य और रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर के दर्शन होंगे.
बेहद सस्ते होंगे टिकट्स
आईआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि श्रदालुओं का ध्यान रखते हुए कीमतें काफी कम रखे गए हैं. इस यात्रा में एक स्लीपर क्लास सीट के लिए यात्रियों को 1,000 रुपये प्रतिदिन देना होगा. इसके अलावा एसी थर्ड में 1,500 रुपये रोजाना का भुगतान करना होगा. कुल मिलाकर 17 दिनों के इस भगवान राम दर्शन में स्लीपर क्लास के लिए 16,065 रुपये का खर्च आएगा. इसी तरह किसी थर्ड एसी में कुल 26,775 रुपये प्रति यात्री खर्च आएगा.
महाशिव रात्रि से ठीक एक दिन पहले मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए नई काशी महाकाल एक्सप्रेस शुरू किया है. नई रेल सेवा से ज्योतिर्लिंग (ओमकेश्वर), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ा गया है. शिव भक्त इन स्थानों में आसानी से यात्रा कर सकेंगे. काशी महाकाल एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन चलेगी.