दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में फैली हिंसा की आग दुकानों-मकानों के बाद अब छात्रों के भविष्य तक पहुंच गई है.दिल्ली समेत देशभर में इस समय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं.
लेकिन हिंसा के कारण बोर्ड ने बुधवार के बाद अब गुरुवार को भी हिंसाग्रस्त इलाक़ों में होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.दिल्ली सरकार ने भी इन इलाक़ों में सभी स्कूलों को बंद कर दिया है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं का सेंटर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तो पड़ता ही है, लेकिन कई छात्र ऐसे हैं हैं जो हिंसाग्रस्त इलाकों में रहते हैं लेकिन उनका सेंटर इन इलाक़ों से बाहर पड़ता है.