कोरोना वायरस के खतरे पर पीएम मोदी बोले मुझे आपका कुछ समय चाहिए :इस महामारी का मुकाबला करने के लिए संकल्प और संयम बेहद जरूरी:प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध से भी बड़ा खतरा 

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. देश में अब तक 179 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि चार लोगों की जान जा चुकी है.दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे पर पीएम मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा वक्‍त में पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। ऐसे में हर भारतवासी का सजग और सतर्क रहना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महामारी का मुकाबला करने के लिए संकल्प और संयम बेहद जरूरी है।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने की बात कही है.उन्‍होंने सभी देशवासियों से अपील की कि इस महामारी को रोकने  के लिए एक नागरिक के नाते, अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से दिए जाने वाले दिशा निर्देशों का पालन करें . 

प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध से भी बड़ा खतरा 

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खतरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब प्रथम विश्व युद्ध हुआ था… जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ था तब भी इतने देश युद्ध से प्रभावित नहीं हुए थे… जितने आज कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की वैश्विक महामारी में… एक ही मंत्र काम करता है-  “हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ”… ऐसी स्थिति में, जब इस बीमारी की कोई दवा नहीं है, तो हम सभी का स्वस्थ बने रहना बहुत जरूरी है। इस बीमारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए अनिवार्य है संयम… संयम का तरीका है… भीड़ से बचना, घर से बाहर निकलने से बचना… महामारी के इस दौर में, यह बहुत जरूरी है।

नहीं होगी दूध-दवा और खाद्यान्न की कमी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया कि सरकार दूध-दवा और खाने-पीने के सामान की कमी नहीं होने देगी. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने व्यावसायियों और उच्च आय वर्ग के लोगों से जिनसे सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखने, वेतन में कटौती न करने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे समय में कठिनाइयां भी आती हैं. आशंकाओं और अफवाहों का वातावरण भी उत्पन्न होता है. उन्होंने शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि का जिक्र करते हुए कहा भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, यही शुभकामना है.

कुछ सप्ताह तक घर से न निकलें वरिष्ठ नागरिक

पीएम मोदी ने 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया और जनता रविवार, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान करते हुए कहा कि सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें. उन्होंने कहा कि इसका अनुभव हमें आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेगा. पीएम ने रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचने की अपील की ओर कहा कि आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार Covid-19 Economic Response Task Force गठित करेगी.

महामारी का कोई इलाज नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक हमारा विज्ञान इस महामारी का कोई इलाज नहीं खोज सका है… ना तो इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है। ऐसे में हम सबकी चिंता बढ़नी स्वाभाविक है। दुनिया के जिन देशों में कोरोना का वायरस और उसका प्रभाव ज्यादा देखा जा रहा है वहां के अध्य्यन में एक और बात सामने आई है कि इन देशों में शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का विस्फोट हुआ है। इन देशों में संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। हमारी सरकार इस महामारी के फैलाव पर पूरी नजर बनाए हुए है। कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने जरूरी फैसले भी किए और अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा आइसोलेट करके स्थिति को संभाला है।

कुछ सप्ताह तक घर से न निकलें वरिष्ठ नागरिक

पीएम मोदी ने 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया और जनता रविवार, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान करते हुए कहा कि सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें. उन्होंने कहा कि इसका अनुभव हमें आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेगा. पीएम ने रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचने की अपील की ओर कहा कि आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार Covid-19 Economic Response Task Force गठित करेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना का डटकर मुकाबला किया है और जरूरी सावधानियां बरती हैं। बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा था कि हम संकट से बचे हुए हैं और सब कुछ ठीक है… लेकिन कोरोना से निश्चिंत हो जाने की यह सोच सही नहीं है। हर भारतवासी का सजग और सतर्क रहना बेहद जरूरी है। आज मैं आप सभी देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं। मुझे आपके आने वाले कुछ हफ्ते चाहिए आपका आने वाला कुछ समय चाहिए ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके .

Leave a Reply