कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के मरीज ने दम तोड़ा

कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक बजुर्ग की मौत हो गई है जो कोरोना वायरस से पीड़ित था।  गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।  बुजुर्ग की मौत मंगलवार को ही हो गई थी लेकिन उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई।  यह व्‍यक्ति 29 फरवरी को सऊदी अरब से भारत लौटा था और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी स्‍क्रीनिंग भी हुई थी। उस वक्‍त उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे।

देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 74 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बच्चे ज़्यादा रिस्क पर नहीं हैं. जो बुजुर्ग हैं या जिनको अन्य कोई बीमारी है, वे ज़्यादा रिस्क पर हैं. सावधानी बरतनी होगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि अब तक देश भर में कोरोना वायरस के 74 केस पॉजिटिव मिले हैं। अग्रवाल ने कहा कि अब तक यह कहना सही नहीं होगा कि तापमान बढ़ने के साथ-साथ कोरोना का असर घट जाएगा, क्योंकि अब तक कोई स्टडी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि देश में एक लाख टेस्ट किट हैं, और भी आर्डर दिए गए हैं. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बच्चे ज़्यादा रिस्क पर नहीं हैं। जो बुजुर्ग हैं और जिनको अन्य कोई बीमारी है, वे ज़्यादा रिस्क पर हैं. सावधानी बरतनी होगी। अग्रवाल ने कहा कि WHO की महामारी की घोषणा के पहले से ही हम मामलों के शुरुआत से ही WHO के संपर्क में हैं और जो तरीके अपनाने चाहिए थे, हमने पहले से ही अपना रखे हैं।

कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य बीमा को लेकर किए गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि  WHO की ओर से महामारी की घोषणा के बाद अब हम हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनियों से सम्पर्क करने के बाद ही बता पाएंगे कि कोरोना हेल्थ कवर होगा या नहीं.

दिल्ली में स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल तक सब कुछ 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।  कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड के भी सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।  कई खेल कार्यक्रम रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं, लेकिन इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कोरोना से ना घबराने की अपील की है।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीज़ा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है. कार्ड होल्डर को दी जाने वाली वीज़ा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गई है।  ये रोक सभी हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर 13 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो गयी है।

भारत में कोरोना वायरस के 52 टेस्टिंग सेंटर हैं. इसके अलावा 56 सैंपल एकत्र करनेवाले सेंटर भी बनाए गए हैं। इसकी विभिषिका को आप इससे समझ सकते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने बुधवार को ही कोरोना को महामारी घोषित कर दिया।

Leave a Reply