पश्चिम बंगाल ,पांडिचेरी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मंगलवार को सामने आया। 

हाल में ब्रिटेन की यात्रा से लौटे 18 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट मंगलवार को सकारात्मक आयी. इसके साथ ही यह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला सकारात्मक मामला हो गया. यह जानकारी राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि युवक में सुबह से कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हुए जिसके बाद उसे यहां बेलियाघाट आईडी अस्पताल में पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया. युवक उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन गया था और रविवार को वापस लौटा था।

इधर मंगलवार को ही पांडिचेरी में UAE की यात्रा करने वाली 68 वर्षीय महिला का कोरोन टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

महिला UAE की यात्रा करके पिछले सप्ताह भारत लौटी थी। मरीज़ का अभी माहे जनरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।  मरीज़ की कंडीशन स्टेबल बताई जा रही है। अधिकारियो  ने कहा उसकी  संपर्क सूचि भी निगरानी में है।

कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोग ठीक भी हो गए है।  

पहली मौत दिल्ली में, दूसरी कर्नाटक में और तीसरी मुंबई में हुई है. पूरे भारत में 137 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Leave a Reply