दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए शनिवार को 59.85 फीसद मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में फिर से केजरीवाल की सरकार बनती हुई दिख रही है। एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 51-65, बीजेपी को 3-17 और कांग्रेस को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है।
कांग्रेस को बेहतर की उम्मीद
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं। बीजेपी को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और केजरीवाल दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो दिखा रहे हैं, उससे कांग्रेस बहुत बेहतर करने जा रही है। परिणाम आने तक प्रतीक्षा करें।
इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.