कोरोना महामारी के नियंत्रड के लिए हिन्दुओ के चार धामों में से एक ओडिशा के पूरी का जगन्नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 1 अप्रैल तक बंद रहेगा। मंदिर के पुजारियों एवं सेवकों को मंदिर में पूजा करने की अनुमति होगी।
पुरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बिजय कुमार दास ने कहा, ‘हमने होटल मालिकों से कहा है कि वह पर्यटकों को वर्तमान हालात के बारे में समझाएं और उन्हें पुरी छोड़ने का निवेदन करें।’ रोकथाम उपाय के तहत राज्य के मशहूर पर्यटन स्थानों के साथ ही कोणार्क सूर्य मंदिर को पहले ही पर्यटकों के लिए बंद किया जा चुका है। पुरी के सहायक पर्यटक अधिकारी बिजय कुमार जेना ने कहा, ‘सभी होटल मालिकों को दो दिनों के भीतर सभी कमरों को खाली करवाने के लिए कहा गया है।’
वहीं पूरी के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर को भी शुक्रवार से 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा, ‘मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश कल से 31 मार्च के लिए निलंबित रहेगा। मंदिर के अंदर पूजा अनुष्ठान जारी रहेंगे। इन अनुष्ठानों को करने के लिए पुजारियों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।’