ओडिशा में कोरोना का पहला मामला सामने आ चुका है. बताया जा रहा है कि 33 साल का एक शख्स 6 मार्च को इटली से दिल्ली लौटा था और 12 मार्च को ट्रेन के ज़रिए भुवनेश्वर पहुंचा .
कोरोना वायरस के मामलों पर राज्य सरकार के प्रमुख प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा कि क्योंकि उस व्यक्ति ने दिल्ली से भुवनेश्वर तक की यात्रा ट्रेन से की थी, इसलिए राज्य सरकार ने ट्रेन में संक्रमित शख्स के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के लिए ‘कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एक्सरसाइज’ शुरू कर दी है.
इसके बाद भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के दो केटरिंग स्टाफ को ओडिशा के एक अस्पताल में कोविड-19 इन्फेक्शन की टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.ख़बरों के मुताबिक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के ज़रिए पता चला है कि संक्रमित शख्स ट्रेन यात्रा के दौरान 129 लोगों के संपर्क में आया, जिनमें से 76 सहयात्री थे. इस बीच टीटीई और दूसरे स्टाफ को सेल्फ-क्वारेंटाइन पर भेज दिया गया है.
हाल में ऐसा ही एक मामला आगरा में सामने आया था. जहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने ट्रेन में सफर किया.
ये दोनों मामला ऐसे हैं, जिसने ये सवाल खड़े किए कि क्या ट्रेन में यात्रा करना सुरक्षित है.
भारतीय रेलवे के मुताबिक़ हर रोज़ देश में क़रीब 12 हज़ार ट्रेनें चलती हैं. इसमें क़रीब ढाई करोड़ यात्री रोज़ रेल में यात्रा करते हैं.
इस तरह के मामलों के बाद रेलवे प्रशासन भी हरकत में आया है और उन्होंने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई क़दम भी उठाए हैं.
रेलवे ने बढ़ाये प्लेटफॉर्म टिकट के दाम
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए रेलवे ने बड़ा क़दम उठाया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर डिविजन में अगले आदेश तक प्लेटफ़ॉर्म टिकट के दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए हैं. यहां क़रीब 250 स्टेशन पड़ते हैं.
रेलवे ने ट्रेने रद्द की
सेंट्रल रेलवे ने लो-ऑक्यूपेंसी वाली 22 ट्रेनों को 31 मार्च 2020 तक रद्द कर दिया है. ये वो ट्रेने हैं जिनमें लोग कम यात्रा कर रहे हैं.ये वो ट्रेने हैं जिनमें लोग कम यात्रा कर रहे हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के ज़रिए कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच, बचाव और जानकारी के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है.