मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भी कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल के आईसोलेटेड वार्ड में शिफ्ट करवाया गया। मुंबई में कोविड 19 के अब तक कुल 4 मरीज मिल चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18 तक पहुंच चुकी है।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच शुक्रवार को त्रिपुरा में अखौरा चौकी के जरिए भारत आ रहे करीब 40-45 बांग्लादेशियों में बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होने जैसी समस्यायें पाये जाने के बाद उन्हें सीमा से वापस भेज दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन सभी के पास यात्रा के वैध दस्तावेज थे।
पश्चिमी त्रिपुरा की जिला निगरानी अधिकारी संगीता चक्रवर्ती ने कहा, ‘बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होने जैसी समस्यायें मिलने के बाद लगभग 40-45 बांग्लादेशियों को सीमा से वापस भेज दिया गया. ये कोविड-19 के लक्षण हैं, इसलिए उन्हें वापस भेज दिया गया.’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अखौरा चौकी से भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी गई, उन्हें 14 दिनों के लिए त्रिपुरा में पृथक रखा जाएगा।