कोरोना: राहुल गांधी ने PM मोदी को दिए सुझाव, कहा- हम इस चुनौती में सरकार के साथ

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार दोपहर तक बढ़कर 979 हो गए हैं. अब तक देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 25 पहुंच गई है. सरकार हर स्‍तर पर इस जानलेवा महामारी से निपटने के प्रयास कर रही है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्‍होंने पीएम मोदी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुझाव दिए हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने और इससे लड़ने की चुनौती के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं.

‘मजदूरों, बेरोजगारों के रहने की व्‍यवस्‍था करें’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है, ‘कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच हजारों की संख्‍या में मजदूर और बेरोजगार अपने घर-गांव जा रहे हैं. ऐसे में इस बात की अधिक आशंका और खतरा है कि उनके घर पहुंचने से उनके परिवार को भी इसके संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो स्थिति काफी विकट हो जाएगी. ऐसे में हमें चाहिए कि हम हर संभव संसाधन का उपयोग करके उनकी मदद करें और उनके रहने व खानपान का इंतजाम करें.’

Leave a Reply