अब ऑनलाइन आर्डर के बाद पॉडबैंक से 24 घंटे में कभी भी पार्सल ले सकेंगे

अब ऑनलाइन आर्डर के बाद डिलीवरी बॉय का इंतज़ार करने का झंझट नहीं होगा।  अब 21 वी सदी में लेटर बॉक्स का डिजिटल अवतार सामने आया है।  इन डिजिटल पार्सल लॉकर को पॉड बैंक  का नाम दिया गया है।

इन्हे ऑफिस कॉम्पलेक्स , रहवासी सोसायटी और इमारतों में लगाए जाने लगा है।  अभी तक कोई सामान का ऑनलाइन आर्डर करने पर आपको डिलीवरी बॉय के दिए समय पर घर – ऑफिस में रुककर इंतज़ार करना पड़ता था।  ऐसे में आपको अपनी मीटिंग छोड़नी पड़ती है।  अब इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी।  डिलीवरी बॉय आपके घर या ऑफिस के बाहर ही लगे पॉड बैंक में पार्सल छोड़ जायेगा।  आप अपनी सुविधा अनुसार ओटीपी डालकर इसे कभी भी ले सकेंगे।  फिलहाल इस तरह की सुविधा पुणे में शुरु की गयी है

Leave a Reply