रायपुर:मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल आगामी 11 फरवरी से 10 दिन के अमेरिका दौरे पर रहेंगे. अमेरिका में वह सैनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल 15 और 16 फरवरी को हार्वर्ड में आयोजित ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ की विशेष चर्चा सत्र में भी हिस्सा लेंगे, जहां ‘लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर वह व्याख्यान देंगे.
छत्तीसगढ़ सहित देश के लिए यह गर्व का विषय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15-16 फरवरी को हार्वर्ड में आयोजित ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ के विशेष चर्चा सत्र का हिस्सा होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ‘लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर 15 फरवरी को दोपहर 01.05 बजे से 01.50 बजे तक लिटाउर प्रथम तल के मुख्य पैनल में अपने विचार साझा करेंगे।
पिछले 17 वर्षों से होता आ रहा है ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन
‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ मूल रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत पर ध्यान केंद्रित करने वाले सबसे बड़े छात्र-सम्मेलन में से एक है. यह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड केनेडी स्कूल के स्नातक छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है. पिछले 17 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। इंडिया कॉन्फ्रेंस इस साल अपनी 17 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इंडिया कॉन्फ्रेंस 15 और 16 फरवरी, 2020 को आयोजित की जा रही है, जिसमें 1000 से अधिक लोग उपस्थित रहेंगे और 100 से अधिक वक्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर विचार और जानकारियां साझा की जाएंगी। सम्मेलन में बिजनेस लीडरों, मनोरंजन क्षेत्र के पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों, परोपकारी, और कई अन्य नेताओं को एक साथ लाया गया है ताकि वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत के मार्ग के बारे में बातचीत हो सके। इंडिया कॉन्फ्रेंस के 2019 सम्मेलन में 1000 से अधिक लोग शामिल हुए थे, सम्मेलन को शानदार सफलता मिली थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 10 दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए 11 फरवरी को नई दिल्ली से रवाना होंगे।