SBI के बाद रेस्क्यू प्लान आने के बाद सोमवार को यस बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यस बैंक का शेयर 41 फीसदी चढ़कर 22.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यस बैंक के शेयरों में तेजी से निवेशकों को 1,658 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
नई दिल्ली. यस बैंक मामले में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के रेस्क्यू प्लान पेश किया है. SBI के रेस्क्यू प्लान आने के बाद सोमवार को यस बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यस बैंक का शेयर 41 फीसदी चढ़कर 22.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया. YES BANK के शेयरों में तेजी से निवेशकों को 1650 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर इस समय तीन दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं.
बैंक में वापसी करना चाहते थे कपूर
अंग्रेजी अखबार The Times Of India के मुताबिक राणा कपूर के हटने के बाद सरकार ने डूबते यस बैंक को बचाने का प्लान तैयार किया. सरकार चाहती थी कि जनता का भरोसा बैंक पर बना रहे. लिहाजा सरकार और आरबीआई ने नए निवेशकों की तलाश शुरू कर दी. अखबार का दावा है कि पिछले आठ महीनों में आरबीआई की तीन अलग-अलग निवेशकों से बात हुई, लेकिन हर बार आखिरी मौके पर डील होते-होते रह जाती थी. पता चला की खुद राणा कपूर निवेशकों को भड़का रहे थे. दरअसल कपूर चाहते थे कि फिर से उनकी बैंक में वापसी हो. लंदन में बैठे कपूर के हर कदम पर सरकार की नजर थी.
राणा को भारत लाने का प्लान
अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि है कि इसके बाद मोदी सरकार ने राणा को भारत वापस लाने के लिए प्लान तैयार किया. कहा जा रहा है कि सरकार ने राणा को बताया कि उन्हें बैंक के लिए कोई नया निवेशक नहीं मिल रहा है. ऐसे में वह चाहे तो भारत वापस आकर एक बार फिर से बैंक की कमान ले सकते हैं. लेकिन जैसे ही वो भारत वापस आए सारी एजेंसियों ने उन्हें घेरने का पूरा प्लान तैयार कर लिया. ये सुनिश्चित किया गया कि वो भारत से दोबारा भाग न सके.
14 मार्च को बैंक की बोर्ड मीटिंग होनी थी. इसी दिन बैंक के क्वाटरली नतीजे भी आने थे. खराब नतीजों से देश की इकॉनमी पर बुरा असर पड़ता. सरकार के अंदरखाने इस बात पर बहस चल रही थी कि आखिर राणा कपूर को कब गिरफ्तार किया जाए. उनकी पहले गिरफ्तारी से बैंक के ग्राहकों में अश्विास का माहौल बन जाता. लिहाजा सरकार ने यस बैंक को फिर से खड़ा करने का ऐलान करते ही राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया.
41 फीसदी चढ़ा यस बैंक का शेयर
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद यस बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बीएसई पर यस बैंक का शेयर 41 फीसदी तक चढ़ गया. शुक्रवार को बीएसई पर यस बैंक का शेयर 16.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं सोमवार को शेयर 41 फीसदी की उछाल के साथ 22.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया.