आलू, प्याज, टमाटर के भाव में बदलाव पर पोर्टल करेगा अलर्ट

केंद्र की मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने एक पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल में तीन प्रमुख सब्जियों टमाटर, प्याज और आलू के अगले तीन माह के थोक मूल्य के बारे में अनुमान व्यक्त किये जायेंगे. इस पोर्टल के जरिये सरकार को समय रहते सतर्क किया जा सकेगा ताकि वह कीमतों में भारी गिरावट की आशंका को ध्यान में रखते हुये जरूरी कदम उठा सके.पोर्टल के अलर्ट से सरकार को केंद्रीय योजना ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ के तहत समय पर बाजार में हस्तक्षेप करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि पोर्टल के अलर्ट से सरकार को केंद्रीय योजना ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ के तहत समय पर बाजार में हस्तक्षेप करने में मदद मिलेगी.

इसके लिए सरकार किसानों को फसल की बहुतायत वाले बाजारों में उपज के भंडारण तथा उपभोक्ता राज्य (मांग वाले राज्यों) तक ऊपज पहुंचाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराने जा रही है. उन्होंने कहा कि इन तीन जल्द खराब होने वाली सब्जियों की कीमतें फसल आने के समय यदि तीन साल के निचले स्तर पर गिर जाती हैं या साल भर पहले के मुकाबले कीमत में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आती हो या जब एक विशेष समयावधि में केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा तय मानक से दरें कम होती हैं, तो ऐसी स्थिति में पोर्टल में अलर्ट शुरू हो जाएगा. सहकारी संस्था नेफेड ने इस पोर्टल को विकसित किया है.

इस पोर्टल को ‘बाजार बुद्धिमत्ता एवं अग्रिम चेतावनी प्रणाली’ (एमआईईडब्ल्यूएस) नाम दिया गया है. यह कार्य टमाटर, प्याज और आलू मूल्य श्रृंखला की एकीकृत विकास योजना के तहत किया गया है. नेफेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक एस के सिंह ने कहा कि इस पोर्टल में निजी कंपनी एग्रीवॉच की निगरानी वाली 128 मंडियों में इन तीन जिंसों की थोक कीमतों को दिखाया जायेगा और साथ ही एगमार्क द्वारा 1,200 मंडियों के आंकड़े दिखाए जायेंगे.

इस पोर्टल को ‘बाजार बुद्धिमत्ता एवं अग्रिम चेतावनी प्रणाली’ (एमआईईडब्ल्यूएस) नाम दिया गया है. यह कार्य टमाटर, प्याज और आलू मूल्य श्रृंखला की एकीकृत विकास योजना के तहत किया गया है. नेफेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक एस के सिंह ने कहा कि इस पोर्टल में निजी कंपनी एग्रीवॉच की निगरानी वाली 128 मंडियों में इन तीन जिंसों की थोक कीमतों को दिखाया जायेगा और साथ ही एगमार्क द्वारा 1,200 मंडियों के आंकड़े दिखाए जायेंगे.

Leave a Reply