नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे. सोमवार को स्टॉक मार्केट में आए भूचाल के बाद अंबानी की कमाई घट गई है. तेल के दामों पर चल रहे जंग के बीच अंबानी को 5.8 बिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ है.
मुकेश अंबानी को पछाड़ा इस चीनी कारोबारी ने
ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स के अनुसार सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 13% की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद ही मुकेश अंबानी की कुल आय घटकर 41.8 बिलियन डॉलर रह गई. चीनी कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. जैक मा की कुल आय 44.5 बिलियन डॉलर है. पूरी दुनिया में के अमीरों में अब मुकेश अंबानी की रैंकिंग 19 है. जबकि उनसे ठीक एक पायदान उपर अलिबाबा के जैक मा हैं.
क्यों हो गई कमाई कम
जानकारों का कहना है कि सोमवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 1,900 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा मार रिलायंस इंडस्ट्रीजपर पड़ी है. कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. उधर खाड़ी देशों और रूस के बीच कच्चे तेल की कीमतों की जंग का असर भी रिलायंस को घरेलू बाजार में झेलना पड़ा है. निवेशकों के डर की वजह से रिलायंस के शेयरों को बेचना शुरू किया जिसकी सीधा असर मुकेश अंबानी पर पड़ा है.