डिजिटल इंडिया के इस दौर में बैंकिंग फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही है . बैंकिंग सेक्टर के लिए इस साल भी अच्छी खबर नहीं आ रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 की तीन तिमाही (अप्रैल-दिसंबर) में बैंक फ्रॉड के कुल 8926 मामले दर्ज किए गए हैं.
बैंक धोखाधड़ी की यह रकम 1.17 लाख करोड़ रुपये है. यह खुलासा एक RTI के जरिए हुआ है.
सूचना के अधिकार कानून के तहत मिली एक जानकारी के मुताबिक, बैंक फ्रॉड से सबसे ज्यादा नुकसान देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को हुआ है. चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाही में एसबीआई के साथ 30,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड हुए हैं.देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने फ्रॉड के कुल 4,769 मामले दर्ज कराए हैं. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में पंजाब नेशनल बैंक के साथ फ्रॉड के 294 मामले हुए हैं और बैंक को 14928.62 करोड़ का चूना लगाया गया है.