लखनऊ : कांग्रेस के 135वां स्थापना दिवस के मौके पर उतर प्रदेश योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गाँधी

लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार देर शाम लखनऊ दो दिवसीय दौरे पर पहुंची है. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पार्टी की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पार्टी के 135वें स्थापना दिवस समारोह में प्रियंका शामिल होंगी. बताया जा रहा है कि जब प्रियंका चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंची तो पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.


इसी उपलक्ष्य में प्रियंका ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राज में यहां बच्चे भी सुरक्षित नहीं है. यहां बच्चों को ढ़ंग का मिड डे मिल भी नहीं प्राप्त हो पा रहा है. बता दें कि कांग्रेस महासचिव ने टि्वट कर कहा कि भाजपा शासित उप्र में बच्चों को मिड डे मील में बेकार खाना दिया जाता है.बच्चे ठंड में ठिठुर रहे हैं लेकिन स्वेटर नहीं मिले. कुपोषण के चलते बच्चों की जान जा रही है. भाजपा शासन में दिखावटी विकास की बातें खूब होती हैं लेकिन कुपोषण की वजह से बच्चों की जान जा रही है. कैसा शासन है ये?

Leave a Reply