प्रदेश के म्यू थाई खिलाडी मनीष का तुर्की में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन, आप भी आगे आ सकते है उसके आर्थिक मदद के लिए

दुर्ग (एजेंसी) | आप भी प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी मनीष साहू का आर्थिक मदद कर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धा में शामिल होने का अवसर उपलब्ध करा सकते हैं। मनीष की माता केकति साहू ने साहू समाज के अध्यक्ष को आर्थिक मदद के लिए आवेदन लिखी है। इसके इलावा आप भी स्वेच्छापूर्वक मदद कर मनीष के प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में मदद कर सकते हैं। क्योंकि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी सिर्फ एक जाति विशेष का गौरव नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के गौरव है। किसी को किसी भी प्रकार के शंका हो या जानकारी चाहिए हो तो निम्नांकित संपर्क सूत्र में संपर्क कर सकते हैं।

मनीष साहू की पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के क्युथाई खिलाड़ी का नाम  – मनीष साहू
पिता का नाम – लेखेश साहू
माता का नाम- केकती उर्फ काजल  साहु
निवास ग्राम – बोरसी, जिला दुर्ग
माता -पिता का व्यवसाय -रोजी-मजदुरी
खेल प्रतिस्पर्धा आयोजन स्थल-अंतालिया (टर्की)
अनुमानित सहयोग की जरूरत राशि – (200000/दो लाख रुपए)
बैंक – केन्द्रीय सहकारी बैंक
खाता नंबर-101003170462
IFSC-UTIBOSD01
खाता धारक-मास्टर मनीष साहू
सम्पर्क सूत्र-9179525424,909838239

Leave a Reply