रायपुर : मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर किया नमन

Dr-Rajendra-Prasad

रायपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्र भारत के प्रथम  राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती 3 दिसम्बर पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। श्री बघेल ने डॉ.राजेन्द्र प्रसाद के योगदान को याद करते हुए कहा है कि राजेन्द्र बाबू ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महत्वपूर्ण राजनेताओं में से एक थे । उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में देश को एक मजबूत संविधान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रपति रहते हुए कभी अपने संवैधानिक अधिकारों पर किसी को दखलंदाजी करने का अवसर नहीं दिया और स्वतंत्र  तथा निष्पक्ष रूप से कार्य किया। उनके श्रेष्ठ जीवन मूल्य और अमूल्य विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

Leave a Reply