भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी 3 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात, कोरबा, महासमुंद और कांकेर में स्थापित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा, महासमुंद और कांकेर में तीन नए मेडिकल कॉलेजों को स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इन तीनों मेडिकल कॉलेजों की स्थापना केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत कोरबा, महासमुंद और कांकेर में पहले से स्थापित जिला अस्पताल या रिफरल अस्पतालों में की जाएगी।भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को छत्तीसगढ़ में तीन नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के प्रस्ताव की मंजूरी की सूचना पत्र द्वारा भेजी गयी है।
- इस योजना के तहत स्थापित होने वाले एक मेडिकल कॉलेज की लागत 325 करोड़ रूपए होगी।
- इसमें केन्द्र सरकार का अंश 60 प्रतिशत लगभग 195 करोड़ रूपए और राज्य सरकार का योगदान 40 प्रतिशत लगभग 130 करोड़ रूपए होगा।
- इन तीनों मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के साथ पृथक-पृथक एम.ओ.यू. किया जाएगा।