मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री अरूण श्रीवास्तव के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो, संविधान बचाओ, समाजवादी विचार यात्रा’ दल के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधि मंडल को यात्रा के सफल अभियान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
समाजवादी समागम की ओर से महात्मा गांधी , कस्तूरबा की 150 वीं जयंती और भारतीय समाजवादी आन्दोलन के 85 बरस पूरे होने के अवसर पर “भारत जोड़ो संविधान बचाओ समाजवादी विचार यात्रा दिनांक 30 जनवरी से गाँधी स्मृति दिल्ली से शुरू हुई है जो 13 राज्यों में भ्रमण करते हुए 23 मार्च को हैदराबाद में समाप्त होगी l
यात्रा में समाजवादी आन्दोलन से जुड़े पूर्व विधायक डाक्टर सुनीलम सहित कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, समाजवादी नेता एवं विचारक शामिल हैं l यात्रा का मुख्य लक्ष्य संवैधानिक मूल्यों की स्थापना के साथ समाजवादी आन्दोलन के मूल्यों की पुनर्स्थापना करना हैं l